Movies
Top 10 List: हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रहीं ये 10 फिल्में-सीरीज, लिस्ट में राम कपूर का नया शो भी शामिल
Top 10 Trending Movies: जियो हॉटस्टार की इस हफ्ते की ट्रेंडिंग लिस्ट में अक्षय कुमार से लेकर पंकज त्रिपाठी और साउथ की एक मशहूर फिल्म भी शामिल है। तो चलिए जानते हैं कि टॉप 10 में किन फिल्मों और सीरीज के नाम शामिल हैं।


हॉटस्टार पर इस हफ्ते ट्रेंड कर रहीं ये 10 फिल्में
Hotstar Top 10 Trending Movies: जियो हॉटस्टार पर इस हफ्ते भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, लेकि क्या आप जानते हैं कि इस हफ्ते की ट्रेंडिंग लिस्ट में कौन सी फिल्में और सीरीज शामिल हैं। इस हफ्ते की लिस्ट में राम कपूर की विवादित सीरीज के साथ-साथ साउथ के स्टार्स से सजी गजाना भी शामिल है।



क्रिमिनल जस्टिस
पंकज त्रिपाठी की मशहूर वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के पिछले सीजन सुपरहिट रहे हैं। शो का यह सीजन भी रिलीज के साथ ही हिट हो गया है और इस हफ्ते भी लिस्ट में पहले पायदान पर है।



मिस्ट्री
राम कपूर के विवादित बयान के बाद और ज्यादा चर्चा में आ गई वेब सीरीज 'मिस्ट्री' भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। शो को IMDb पर 10 में से 7 रेटिंग मिली है और ट्रेंडिंग लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर है।



लाफ्टर शेफ्स
लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जियो हॉटस्टार पर लंबे वक्त तक ट्रेंड करता रहा एंटरटेनमेंट शो 'लाफ्टर शेफ्स'। ट्रेंडिंग लिस्ट बता रही है कि शायद इतने वक्त बाद भी फैंस इस शो को एन्जॉय कर रहे हैं।



केसरी-2
जियो हॉटस्टार की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर चार पर है अक्षय कुमार और आर माधवन की सुपरहिट फिल्म 'केसरी चैप्टर 2'। फिल्म को IMDb पर काफी अच्छी रेटिंग मिली है और थिएटर्स में भी इसे काफी पसंद किया गया था।



आयरन हर्ट
कुछ-कुछ आयरन मैन वाला फील देती मार्वल की यह सीरीज पिछले हफ्ते भी टॉप 10 की लिस्ट में रही थी। इस हफ्ते भी यह लिस्ट में नंबर 5 पर टिकी हुई है।



गेम ऑफ थ्रोन्स
इस सुपरहिट सीरीज को लंबे वक्त तक वो फैंस नहीं देख पाए जिनकी अंग्रेजी खास अच्छी नहीं थी। लेकिन जियो हॉटस्टार ने यही शो हिंदी में लाकर लोगों को खुश कर दिया और कई हफ्तों से ट्रेंड कर रही है।



केरला क्राइम फाइल्स
ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 7 पर है जियो हॉटस्टार की ऑरिजनल सीरीज 'केरला क्राइम फाइल्स'। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस सीरीज का दूसरा सीजन काफी पसंद किया जा रहा है।



स्पेशल ऑप्स
जियो हॉटस्टार की ऑरिजनल सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' को लिस्ट में नंबर 8 की पोजिशन मिली है। बीते काफी वक्त से यह शो दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है।



हाउसफुल 4
अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' को IMDb पर महज 3.6 रेटिंग मिली थी। लेकिन ओटीटी पर इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लिस्ट में अभी तक यह नंबर 9 पर बनी हुई है।



गजाना
इस वीक अगर कुछ थ्रिलिंग और एंटरटेनिंग देखना चाहते हैं तो साउथ के सितारों से सजी इस सीरीज को रिलीज के बाद से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कुछ एजवेंचर से भरी चीज देखना चाहते हैं तो यह शो आपके लिए है।

Comments
Post a Comment