Movies
Hindi News फोटो मनोरंजन Top 10 List: हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रहीं ये 10 फिल्में-सीरीज, लिस्ट में राम कपूर का नया शो भी शामिल Top 10 List: हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रहीं ये 10 फिल्में-सीरीज, लिस्ट में राम कपूर का नया शो भी शामिल Top 10 Trending Movies: जियो हॉटस्टार की इस हफ्ते की ट्रेंडिंग लिस्ट में अक्षय कुमार से लेकर पंकज त्रिपाठी और साउथ की एक मशहूर फिल्म भी शामिल है। तो चलिए जानते हैं कि टॉप 10 में किन फिल्मों और सीरीज के नाम शामिल हैं। 1/11 हॉटस्टार पर इस हफ्ते ट्रेंड कर रहीं ये 10 फिल्में Hotstar Top 10 Trending Movies: जियो हॉटस्टार पर इस हफ्ते भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, लेकि क्या आप जानते हैं कि इस हफ्ते की ट्रेंडिंग लिस्ट में कौन सी फिल्में और सीरीज शामिल हैं। इस हफ्ते की लिस्ट में राम कपूर की विवादित सीरीज के साथ-साथ साउथ के स्टार्स से सजी गजाना भी शामिल है। 2/11 क्रिमिनल जस्टिस पंकज त्रिपाठी की मशहूर वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के पिछले सीजन सुपरहिट रहे हैं। शो का यह सीजन भी रिलीज के साथ ही हिट हो गया है और इस हफ्ते भी लिस्ट में पहले पायदान पर है। 3/11 मिस्ट...